Thursday 30 July 2020

।। आज - कल ।।

जीवन से भरे सब रंग मेरे 
संगीत-समां सब दिन बिसरे
जो है इस पल बस जीवन है
कल की बातें कल ही न करें।।

क्यों जीना है उन लम्हों को
जिसमें उलझन के हों नखरे
मन को समझा बहला फुसला 
निज-माया में भूले-बिसरे
नव-प्रभा मेरे जब सम्मुख है
तो बात निशा की कौन करे ?
जो है इस पल बस जीवन है
कल की बातें कल ही न करें।।

आता-जाता हर छण प्रतिपल
जो बीत गया वो अटल, अचल 
बस आज में जीवन रस अविरल 
चख ले जितना भर ले अंजलि 
जब मन-मन्दिर आनन्द बसा 
खुशियों के बादल ही पसरे 
जो है इस पल बस जीवन है
कल की बातें कल ही न करें।।

जो बात आज में कभी नहीं 
ये घड़ियाँ ना दोहरायेंगी 
कल की राहों की चाह में बस 
ये नज़रें सुखी जयेंगी 
जीवन ना रुका है मेरे लिये 
तो प्राण प्रतीक्षा क्यों ही करें ?
जो है इस पल बस जीवन है
कल की बातें कल ही न करें।।

जो आज बनेगा सफल तेरा 
कल स्वयं ही राह बनायेगा 
तू आज, अभी बस करता जा 
तेरा कल ना कभी फिर आयेगा 
जब कल को आज बना सकते 
तो व्यर्थ मनोरथ क्यों ही करे ?
जो है इस पल बस जीवन है
कल की बातें कल ही न करें।।

द्वारा - अविलाष कुमार पाण्डेय 
दिनाँक - ३०. ०७. २०२० 

Friday 24 July 2020

।। Negotiation with The Sun ।।

।। Negotiation with the Sun ।।

है लाल लपट, है ज्वलित पटल 
किस बात की तुम्हे रुखाई है ?
हे अर्क! अनल के तुम स्वामी 
चहु ओर जो आग लगाई है।।

जलते लावा-सी लपट भरी 
अब सुबह लगे सम दोपहरी 
घन  का पहरा भी हार गया 
ना देखा तुमसा प्रबल अरि 
दिन में तो तुम्हारी ही जय है 
अब रात भी तुमने जलायी है 
हे अर्क! अनल के तुम स्वामी 
चहु ओर जो आग लगाई है।।

घन को तरसे जो कब बरसे ?
ये छुपा-छुपा सा है डरसे 
है लाख कोशिशें करे भला 
ना पार कोई तेरे पर से 
जो छुप के वॉर करे तुमपर 
तुमने घन-नीर सुखाई है 
हे अर्क! अनल के तुम स्वामी 
चहु ओर जो आग लगाई है।।

जलते रहना चलते रहना 
औरों को जलाना ठीक नहीं 
अपने हिय में संताप जो हो 
तो वाह्य दिखाना ठीक नहीं 
मैं ले आऊं तेरी खातिर 
इस आग की कोई दवाई है ?
हे अर्क! अनल के तुम स्वामी 
चहु ओर जो आग लगाई है।।

जो ज्ञात मुझे हो क्या तप है 
जो आत्म-ग्लानि में जला रहे 
शीतल छाहों को त्याग कहीं 
तुम ज्वाल की लपटें बहा रहे 
क्या रजनी के संग हुई तेरी 
बातों-बातों में लड़ाई है 
हे अर्क! अनल के तुम स्वामी 
चहु ओर जो आग लगाई है।।

द्वारा- अविलाष कुमार पाण्डेय 
दिनाँक - २६.०६.२०२०